Abhi Bharat

मोतिहारी : डुमरियाघाट दियारा में गला काटकर किसान की हत्या, इलाके में सनसनी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के दियारा में रविवार की सुबह उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब लोगों ने सड़क किनारे पड़ा खून से लथपथ एक शव को देखा. लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर डुमरियाघाट थाना के अलावा चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. मृतक की पहचान डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी 55 वर्षीय जादो लाल सहनी के रूप में की गई है. मृतक को चार पुत्र एवं दो पुत्री है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.

दियारा में तरबूज काटने गया था किसान

मृतक के परिजनों ने बताया कि जादो लाल सहनी कल दिन में वोट देने के बाद खाना खाकर शाम में गंडक नदी के दियारा में तरबूज काटने के लिए घर से बोल कर गए थे. लेकिन वे देर रात तक घर नहीं पहुंचे. परिजनो को लगा कि तरबूज की रखवाली के लिए वह खेत में ही रूक गये होंगे.लेकिन रविवार की सुबह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क पर ही उनका साइकिल और खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से गला रेत कर उक्त किसान की कर दी गई है.

एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड से कराई जा रही मामले की जांच : एसपी

पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में हुई किसान की हत्या को गंभीरता से लिया है. एसपी के निर्देश पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि एफ एस एल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी इस हत्याकांड की जांच का जिम्मा दिया गया है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर चकिया के एसडीपीओ ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को हर हालत में गिरफ्तार किया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply