Abhi Bharat

मोतिहारी : नशेड़ी पोते ने दादा-दादी पर किया तलवार से जानलेवा हमला, दादी की मौत

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहरवा महानंद पंचायत में नशा करने से पोते को मना करना एक दादा-दादी को महंगा पड़ गया. यहां एक नशेड़ी पोते ने तलवार से अपने दादा-दादी पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में नशेड़ी पोते ने दादी को मौत के घाट उतार दिया जबकि दादा ने भागकर अपनी जान बचाई. मृतका की पहचान 55 वर्षीया भागमति देवी के रुप में हुई है. जबकि उसके पति 60 वर्षीय सुखदेव साह घायल हैं.

बताया जाता है कि आरोपी पोते को नशे की ऐसी लत लगी थी कि उसके लिए वह किसी की भी जान लेने पर उतारू हो जाता था. नशे के लिए आरोपी ने पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा फिर दादा पर हमला बोल दिया. हालांकि दादा ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर के बरहरवा महानंद पंचायत के वार्ड 8 का रहने वाला प्रिंस कुमार उर्फ झुन्नू नशा के लिए पूरे दिन पागल रहता था. उसके दादा ने तांत्रिक से उसका इलाज भी कराया लेकिन झुनू नशा छोड़ने को तैयार नहीं था. नशा करने से मना करने के कारण झुन्नू अपने दादा-दादी से नाराज़ था.अल सुबह उसने अपनी दादी की तलवार से गर्दन काटकर घर के बाहर ही हत्या कर दी वहीं अपने दादा के उपर भी तलवार से हमला किया लेकिन दादा किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

ग्रामीणों ने सनकी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

घटना के बाद गांव के लोगों ने प्रिंस उर्फ झुन्नू को पकड़ कर घर में बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.आरोपी झुन्नू के खून से सने कपड़े और घटना में प्रयुक्त तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. मृतका के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. गांव के लोगो ने बताया कि झुन्नू अपने पिता और मां के साथ नेपाल में रहता था. पिछले दिनों ही वह अपने गांव दादा के पास आया था. वह नशा के लिए इतना पागल रहता था कि लाख मनाने से वह नहीं माना और इलाज के बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं हुआ. इस घटना के संदर्भ में जिले के पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दादी की हत्या के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त तलवार को भी बरामद कर लिया गया है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर सैम्पल इकट्ठा कर जांच में जुट गई है.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply