Abhi Bharat

मोतिहारी : शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े जिला पार्षद की गोली मारकर हत्या, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || बड़ी खबर पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी से मिल रही है. यहां शहर के बीचोबीच स्थित चांदमारी चौक के समीप बुधवार की दोपहर बाइक सवार अपराधियों ने बंजरिया क्षेत्र संख्या 23 के जिला पार्षद एवं सिसवा पूर्वी के पैक्स अध्यक्ष सुरेश यादव की गोली मार हत्या कर दी.

मृतक जिला पार्षद की फाइल फोटो

वे चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के भी सचिव थे. जिला पार्षद सुरेश यादव बंजरिया थाने के गोखुला गांव के निवासी थे. अपराधियों ने हत्या के इस वारदात को दोपहर करीब 3.40 बजे अंजाम दिया. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है. तीनों अपराधी काले रंग की अपाची बाइक पर सवार थे.

कार में बैठने के दौरान जिला पार्षद को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, जिला पार्षद सुरेश यादव चांदमारी चौक स्थित सोसाइटी कॉम्पलेक्स से निकल कर अपनी कार में बैठ रहे थे कि अपराधियों ने उनके समीप पहुंच कर तीन गोली मार दी. जिला पार्षद के सिर में दो गोली सिर में लगी. परिजन आनन-फानन में उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना स्थल से दो खोखा एवं नदी किनारे से बाइक बरामद

गोली चलने की सूचना मिलते ही सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पांडेय व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का दो खोखा एवं चांदमारी मोहल्ला स्थित धनौती नदी किनारे से अपराधियों की काले रंग की अपाची बाइक को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रामशरण द्वार के रास्ते चांदमारी मोहल्ला होकर धनौती नदी के किनारे पहुंचे जहां बाइक को छोड़कर पैदल ही रघुनाथपुर-भलुआ की ओर भाग निकले.

हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जिला पार्षद सुरेश यादव के हत्या की खबर जंगल के आगे की तरह फ़ैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और उनके समर्थकों ने सदर अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा किया. पोस्टमार्टम हाउस से शव को निकाल कर स्कॉर्पियो पर रख नगर थाना गेट पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है.लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी तुरंत होगी.तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ, उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका.

अपराधी हुए चिन्हित,गिरफ्तारी तुरंत : एसपी

इस संदर्भ में पुछे जाने पर जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पार्षद हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. घटना में प्रयुक्त आपाची सहित दो बाइक जब्त की गयी है. घटना स्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि बहुत ही जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, इस हत्याकांड के बाद जिले के पंचायती राज के प्रतिनिधियों एवं सहकारिता से जुड़े लोगों में भय व्याप्त है. जिले के सभी जनप्रतिनिधि अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.