Abhi Bharat

मोतिहारी : दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार की पांच लाख रुपए की लूट

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार अपराधियों एक सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये, लैपटॉप, साइन किए हुए चेक और अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए. वहीं विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. अपराधियों ने लूट की इस घटना को पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया बलही देवी स्थान के पास अंजाम दिया.

वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एनएच के रास्ते पिपराकोठी के ओर भाग निकले. इस लूटकांड में घायल सीएसपी संचालक की पहचान पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव निवासी अनिरुद्ध कुमार सिंह के रूप में हुई है. उन्हें गंभीर अवस्था में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएसपी संचालक के बांह में गोली लगी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक अनिरुद्ध कुमार सिंह अपने घर से पांच लाख रुपये नगद, चेक और अन्य दस्तावेज लेकर अपनी कार से जमुनिया गांव स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे. रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी का शीशा तोड़कर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने अनिरुद्ध को गोली मार दी और पैसे सहित सभी सामान लूट कर फरार हो गए.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने किया एसआईटी का गठन

वहीं गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल अनिरुद्ध को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी और इस लूटकांड के उद्भेदन के लिए चकिया के एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply