Abhi Bharat

मोतिहारी : जमीनी विवाद में चचेरे भाईयों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के केसरिया से बड़ी खबर है. यहां के बिजधरी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में संजय राय नामक 40 वर्षीय युवक की रविवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाईयों ने की है. यह घटना बिजधरी थाना क्षेत्र के बिजधरी गांव स्थित निर्माणाधीन हाजीपुर-सुगौली नई रेल लाइन के समीप की बताई जा रही है. मृतक बथना पंचायत के जगीरहां गांव का रहने वाला था.

पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों में चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 10 कट्ठा पुश्तैनी जमीन पर संजय व उसके चचेरे भाई शिवपूजन राय के बीच बीते एक साल से विवाद चल रहा था. रविवार को शिवपूजन व उसके साथ कुछेक अन्य लोग भी विवादित जमीन पर पहुंचे.जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी बहस और जमकर मारपीट हो गई. घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए. अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में गंभीर रुप से घायल संजय की मौत हो गई.

वहीं खबर लिखे जाने तक इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से बिजधरी थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था. इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply