कैमूर : युवक की फंदे से लटकती मिली लाश, परिजनों ने गांव के हीं दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां एक युवक की फंदे से लटकाकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के हीं दो लोगों पर हत्या किए जाने की शंका जताई है और आरोप लगाया है कि उन्हीं के द्वारा धमकी दिया गया था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, और मामले की जांच में जुट गई है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के डीहां गांव का है.
मृतक डीहां गांव निवासी जितेंद्र गोंड का 18 वर्ष पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है. वहीं मृतक के पिता जितेंद्र गोंड ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि उनके बेटे सूरज को गांव के ही ठाकुर साह के भूसा वाले घर में फंदे से लटकाया गया है, जब मैं सूचना पर दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि उनका बेटा को फंदे से लटकाया गया था. जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद घटना की जानकारी चैनपुर थाने की पुलिस को दी गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के पिता ने गांव के हीं दो लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के हीं किशन बिंद और एक अन्य आरोपी के द्वारा उन्हें धमकी दी गई थी जिसको लेकर मुझे शक है कि इन दोनों के द्वारा हीं मेरे बेटे की हत्या की गई है और शव को फंदे से लटका दिया गया है. उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा कि मामले की जांच पर दोषियों पर कार्रवाई करें.
बता दे कि रविवार को भी अधौरा प्रखंड के लोहरा थाना क्षेत्र में प्रभु कुमार के 22 वर्षीय पुत्र हरभजन कुमार की पेड़ से लटका कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में लोहरा थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं इस मामले पर चैनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है, प्राथमिकी का आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).