Abhi Bharat

कैमूर : प्रेमी के घर गई प्रेमिका की पेड़ पर लटकती मिली ला’श, परिजनों ने लगाया ह’त्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह गांव का है. वहीं मृतका के परिजनों ने युवती के प्रेमी और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

बताया जाता है कि मृतका ज्योति बड़ाऊ बिन्द नामक युवक से डेढ़ साल से प्रेम करती थी. दोनों एक हीं जाति के थे और उनके गांव भी अलग-अलग थे, जिस कारण ज्योति के घर वाले शादी के लिए राजी हो गए. शादी भी तय हो गई, जिसका 23 मई 2026 को लग्नपत्री भी बन गया. फिर एक दिन अचानक बड़ाऊ बिन्द ने ज्योति से लग्नपत्री मंगवा कर उसे फाड़ दिया. कारण था कि दहेज में लड़के के घर वाले मोटी रकम मांग रहे थे, जिसके बाद दोनों परिवार में छोड़ा-छोड़ी हो गया और शादी कैंसिल हो गई. वहीं कुछ दिन बाद बाद फिर बड़ाऊ ज्योति से फोन पर बातें करने लगा.

वहीं गुरुवार की सुबह 4 बजे बड़ाऊ ने ज्योति को फोन कर अपने घर मिलने के लिए बुला लिया. वहीं जब ज्योति के घर वाले घर में उसे नहीं देखे तो चारो तरफ उसकी खोजबीन करने लगे. सुबह 6 बजे पता चला कि ज्योति बड़ाऊ के घर गांगोडीह गई है. जिसके बाद ज्योति के परिजन वहां पहुंचे और ज्योति से पूछताछ करने लगे, जिसपर ज्योति ने बड़ाऊ से शादी करने की बात कहते हुए कहा कि अब हम यही रहेंगे. जिसके बाद थक हार कर परिजन अपने घर वापस चले आए, अभी परिजनों को वापस आए हुए दो घंटे भी नहीं हुए थे कि तभी उन्हें सूचना मिली कि आपकी बेटी की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है. सूचना के बाद आनन फानन में परिजन फिर गांगोडीह पहुंचे, जहां देखा कि ज्योति के गले मे फंदा लगा कर पेड़ में लटकाया गया है. उसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए. फिर पुलिस आकर शव को कब्जे में लेकर भभुआ पोस्टमार्टम के भेजी और मामले की जांच में जुट गई. परिजन पूरे परिवार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply