कैमूर : विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने पति और ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

कैमूर/भभुआ || जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के बिछियां गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई. यही नहीं मायके वालों को बिना सूचना दिए ही ससुराल वाले शव के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे. वहीं सूचना मिलने पर मृतका के ससुराल पहुंचे पिता ने पति और ससुर पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि मृतका बेलांव थाना क्षेत्र के बिछियां गांव निवासी इंदल कुमार की 30 वर्षीय पत्नी माया देवी थी. वहीं भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पिता कुदरा थाना क्षेत्र के मोकरम गांव निवासी रामव्यास प्रजापति ने बताया कि मैने 2016 में अपनी बेटी की शादी बिछियां गांव निवासी टेंगर प्रजापति के पुत्र इंदल कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वालों द्वारा मेरी बेटी को पैसे के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं कल रात को मेरे किसी रिश्तेदार के द्वारा मुझे फोन आया कि मेरी बेटी की तबियत खराब है, जिसके बाद मैं आज सुबह उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ है और बिना मुझे बताए उसके अंतिम संस्कार की तैयारी किया जा रही है, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है.
वहीं पिता द्वारा इस घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता ने उसके ससुर और पति पर दहेज में पैसा की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).