कैमूर : नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ मुंह में कपड़ा ठुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को परिजनों की शिकायत पर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है.
मामले को लेकर पीड़िता के पिता के द्वारा आवेदन देते हुए थाने में बताया गया है कि 22 जुलाई 2024 की दोपहर 3:00 बजे के करीब पड़ोस के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार ने इनकी 13 वर्ष से पुत्री को पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर में जबरन ले गया और मुंह में कपड़ा ठुस कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब नाबालिग के परिवार खेत से काम करके घर लौटे तो पूरी घटना की जानकारी नाबालिग के द्वारा अपने मां को दी गई. दरअसल, जिस घर में जबरन नाबालिग को ले जाया गया था, उस घर के लोग भी खेतों में काम करने के लिए गए थे. उस समय उनके घर में कोई नहीं था, जिसके बाद इस बात की शिकायत उसके परिजनों से की गई तो उक्त लोगों के द्वारा केस करने पर जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. काफी बचते बचाते हुए एक सप्ताह के बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर आवेदन देते शिकायत की गई है.
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि नाबालिग का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.