कैमूर : दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, सास और पति गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां सोनहन थाना क्षेत्र के बाधी गांव में दहेज में मोटरसाइकिल और अंगूठी की मांग को लेकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. वहीं मृतका के पिता ने सास और पति के खिलाफ थाने में दहेज हत्या का एफआईआर दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि मृतका सोनहन थाना क्षेत्र के बाधी गांव निवासी रघुवर बिंद की पत्नी लक्ष्मीना कुमारी है. दिए गए आवेदन में पिता भभुआ थाना क्षेत्र के पिपरियां गांव निवासी अभिमन्यु बिंद के द्वारा बताया गया है कि मैं अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के साथ बाधी गांव निवासी छट्ठू बिंद के पुत्र रघुवर बिंद से किया था. उसके बाद सभी तीन महीना ठीक से रहे फिर मेरी बेटी को बाइक और सोने की अंगूठी के लिए उसकी सास मुनिया देवी और पति के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था. जबकि मैने सभी कुछ मांग के अनुसार दहेज में दिया था. यही नहीं उसके सास के द्वारा बांझ भी कहा जाता था. जिससे मेरी बेटी पूरी तरह से टूट जाती थी. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा बैठक कर सभी को समझाया गया, लेकिन वह लोग नहीं माने. नतीजा यह हुआ कि आज मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मुझे उसके ससुराल से कल शाम को फोन आया कि मेरी बेटी की तबियत खराब है और जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि मेरी बेटी की लाश पड़ी है और उसके गर्दन पर दबाने का काला निशान बना हुआ है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या उसकी सास मुनिया देवी और मेरा दामाद रघुवर बिंद के द्वारा किया गया है.
वहीं इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सास और पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. फिलवक्त, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).