कैमूर : दिन दहाड़े मजदूर को मारी गोली, देसी कट्टा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
कैमूर/भभुआ || लोक सभा चुनाव को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शनिवार को अपराधियों ने भूमि विवाद में कार्य कर रहे एक मजदूर को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना अंतर्गत तरहनी गांव की है. हालांकि पुलिस ने गोलीबारी के आरोपी को एक देसी कट्टा और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल जाना. डीएसपी ने बताया कि सोनहन थाना के तरहनी गांव में सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गोली लगी है. घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि तरहनी गांव के गोबिंद सिंह भूमि विवाद में अरबिंद साह को जान से मारने के लिए पहुंचे थे. जब अरबिंद साह नहीं मिले तो मकान में कार्य कर रहे मजदूर गणेश साह को गोली मार दी. गोली मजदूर के हाथ और पैर में लगी है. स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि पूर्व से दोनो में भूमि विवाद चल रहा था. डॉक्टरों द्वारा गोली शरीर से निकाल लिया गया है और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं घायल गणेश साह ने बताया कि अरबिंद साह के मकान बन रहा था. मैं मकान में कार्य कर रहा था, उसी बीच गोबिंद सिंह आकर गाली गलौज करते हुए फायरिंग करने लगे, जिससे मेरे हाथ और पैर में गोली लग गई. भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.