कैमूर : शादी का झांसा देकर युवक ने नाबालिक प्रेमिका को घर बुलाकर पहले बनाया शारीरिक संबंध फिर घर से भगाया, प्रेमिका की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ धोखेबाज

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर कैमूर से है, जहां चैनपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर प्रेमी द्वारा नाबालिक प्रेमिका को अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने और उसके बाद घर से भगाने का मामला सामने आया है. वहीं पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की का बालिग मुकेश कुमार के साथ कुछ दिनों से प्रेम संबंध था. इसी बीच लड़के के द्वारा नाबालिक लड़की से कहा गया कि चलो शादी करते हैं और मेरे घर पर ही रहना. उसके बाद लड़की उसके साथ उसके घर गई जहां दोनों में रात को शारीरिक संबंध भी बना है, जिसका जांच किया जा रहा है. वहीं सुबह जब लड़के के घर वालों ने देखा तो नाबालिक लड़की को घर से बाहर निकाल कर किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया.
उसके बाद लड़की थाना पहुंची जिसके बयान पर चैनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया और आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसमें लड़की के द्वारा प्रेमी के बड़े भाई पर भी आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जो भी मामला जांच में सामने आएगा, उसी अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).