कैमूर : जमीनी विवाद में सगे भाई ने लाठी-डंडे से पीटकर की भाई की ह’त्या, चार लोग घायल
कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत सदुल्लहपुर गांव में रविवार को दो भाइयों के बीच चल रहे पुराने जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले में चिन्हित आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी में जुट गई है. इस मामले में चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि रामगढ़ के सदुल्लहपुर गांव निवासी दो भाई तारकेश्वर बिंद और हीरामन बिंद के बीच भूमि विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा था. आज धान की कटाई के दौरान मारपीट की गई. जिसमें तारकेश्वर बिंद की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य चार घायल हो गए. घटनास्थल पर तत्काल मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. आरोपी भाई की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि लाठी-डंडे से मारपीट के दौरान मौत हुई है. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है, गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. पुलिस की जानकारी में यह मामला स्पष्ट हो पाया है कि जमीनी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर भाई ने भाई की हत्या कर दी है. मौजूद स्थानीय लोगों ने भी बताया कि लाठी-डंडे से हीं मारपीट कर हत्या की गई है. फिलवक्त, मृतक की पत्नी ने गांव के हीं 10 लोगों का नाम पुलिस को बताया है, जिस अनुसार आवेदन बनाया जा रहा है, जिसपर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं चिन्हित ठिकानों पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).