कैमूर : बैंक ऑफ इंडिया के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक चोरी, रात में खिड़की के रास्ते बैंक में घुस चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में रात्रि में चोरी की नियत से खिड़की तोड़ कर घुसे चोरों ने सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक चुरा ली. वहीं चोरों द्वारा बैंक से कैश भी चुराने के कयास लगाए जा रहें हैं. हालांकि कैश चोरी के संबंध में अभी बैंक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं मौके पर जांच को पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार बताया कि सूचना मिली थी कि रामगढ़ के सिसौडा में बैंक ऑफ इंडिया का ताला तोड़कर चोरी की नियत से चोर घुस गए, जहां बैंक में रखा हुआ सिक्योरिटी गार्ड का एक बंदूक ले गए हैं. हालांकि पैसे वाला लॉकर अभी सुरक्षित है. फिलहाल, बैंक के सभी कर्मियों को इसकी सूचना दे दी गई है, उन लोगों के आने के बाद हीं पता चल जाएगा कि चोर क्या-क्या चोरी किए हैं?
एसडीपीओ ने बताया कि डीआईयू की टीम एवं एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड टीम को सूचना दिया गया है. जहां वह लोग पहुंचेंगे और मामले की गहनता से जांच करेंगे उसके बाद जांच में जो मामला सामने आएगा, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).