कैमूर : जमीनी विवाद में दो पक्षों के मारपीट में घायल असम राइफल के जवान की इलाज के दौरान मौत

कैमूर/भभुआ || जिले के नुआव थाना क्षेत्र के महरथा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट घायल हुए असम राइफल के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जाता है कि नुआव थाना के महरथा गांव निवासी बगेदू सिंह यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव जो असम राइफल में दीमापुर में ड्यूटी करते थे. पिछले 14 जुलाई को छुट्टी पर घर आए थे, जहां शुक्रवार को वह अपना घर का निर्माण कार्य में लगे हुए थे, तभी गांव के हीं दबंगो ने आकर उसके सर पर फावड़ा से मार दिया, जिससे उसका सर फट गया. वह लहूलुहान हो गये. वहीं उनको बचाने गए उनके भाई जय प्रकाश यादव और बुल्लू यादव एवं राजू यादव को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया.
सभी घायलों को नुआव सरकारी अस्पताल एंबुलेंस की मदद से लाया गया, जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां चारों का इलाज किया गया, जिसमें असम राइफल के जवान की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए चिकित्सक रेफर कर दिए, जहां इलाज के दौरान आज असम राइफल के जवान ने दम तोड़ दिया. वहीं मारपीट की घटना की सूचना नुवाव थाना पुलिस को दी गई है. थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.