Abhi Bharat

कैमूर : आचार संहिता के बीच युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर/भभुआ || बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गया. दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, गांव से बाहर छोटी सी पुलिया पर दोनों बैठकर बात कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा, जिसमें चाकूबाजी हो गई. परिजन ने बताया कि चाकू मारने वाला लड़का यादव जी का लड़का है, किस बात को लेकर लोगों के बीच विवाद हुआ नहीं पता, चाकू गरदन के बगल में और छाती पर मारा है, जिससे युवक घायल हो गया था, उपचार के लिए हम लोग रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ला रहे थे तभी बीच रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज रही है.

वहीं इस मामले पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया की चाकू मारकर एक युवक की हत्या की गई है, मृतक युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव निवासी टिंकू खरवार का 18 वर्षीय पुत्र गोलू खरवार बताया जाता है, जिसकी गांव के ही अशोक यादव का पुत्र संदीप यादव के द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दिया गया है. दोनों युवक एक हीं गांव के रहने वाले हैं, किस बात को लेकर चाकू मारा गया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना गांव से बाहर हुई है, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, गिरफ्तार होने के बाद हीं मामले का खुलासा हो पाएगा कि किस बात को लेकर चाकू मारा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply