Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया में दिन दहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे किया जाम

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर वार्ड 12 में दिन दहाड़े एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर बांस और मिट्टी का पॉट भी पड़ा हुआ मिला. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिल्ली-कोलकाता हाईवे को जमा कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने बुझाने के बाद घंटो बाद जाम को हटवाया.

बताया जाता है कि मोहनिया नगर के वार्ड 12 में खुर्शीद गद्दी के 28 वर्षीय पुत्र सलीम अली कि मंगलवार के दोपहर करीब 2:30 बजे पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. वहीं मौके से आरोपी फरार हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने से मना कर दिया और गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली कोलकाता हाईवे को जाम कर दिया. वहीं एक स्थानीय याहिया खां ने कहा कि पूरी तरह जंगल राज है, दिनदहाड़े हत्या हो रही है. हम लोग प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग शव उठने नहीं देंगे.

वहीं मौके पर मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के साथ तीन थाने सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रथम दृश्य हत्या की गई है, कुछ लोगों का नाम परिवार के द्वारा बताया गया है, छापेमारी की जा रही है, रूट लाइन में सीसीटीवी की जांच की जा रही है, घटनास्थल पर एक डंडा बांस का बल्ली था और कुछ सीमेंट का पॉट था उसको भी हम लोग जप्त कर रहे हैं, काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को हटवाया गया है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply