हाजीपुर : पेंशन की राशि लूटने के दौरान वृद्ध की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार
हाजीपुर/वैशाली || जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बसंता जहानाबाद वार्ड नंबर 4 स्थित पोंझिया गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की पेंशन की रकम लूटने के प्रयास में चाकू मारकर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार, गुजरी रात पोंझिया गांव के कमल साह (उम्र लगभग 75 वर्ष) को गांव के हीं दो युवकों ने उनकी वृद्धावस्था पेंशन की राशि छीनने की नीयत से हमला किया. जब कमल साह ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटा और फिर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के भतीजे मनोज कुमार साह ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल कमल साह को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवकों मोहम्मद सिराजुल और मोहम्मद शमशाद (पिता मोहम्मद जलील) को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं. यहां तक कि वे पुलिस हिरासत से कई बार फरार भी हो चुके हैं. लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ जारी है. दोनों कई पुराने मामलों में भी अपराधी रह चुके हैं. बताया गया है कि मृतक कमल साह अविवाहित थे और अकेले रहते थे, उन्हें हाल हीं में सरकारी वृद्धावस्था पेंशन की राशि मिली थी, जिसे लूटने के दौरान उनकी हत्या कर दी. (ब्यूरो रिपोर्ट).