गोपालगंज : रिटायर्ड बैंक कर्मी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज || जिले के के मीरगंज थाना स्थित सियाड़ी गांव के पास बुधवार की देर शाम सीवान के रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. जिन्हें आनन-फानन में बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. उन्हें पैर में गोली लगी है.

घायल रिटायर्ड बैंक कर्मी सीवान शहर के महादेवा नई बस्ती निवासी चंद्रमा गिरी के 62 वर्षीय पुत्र हरे कृष्ण गिरी (एचके गिरी) बताये गए हैं. प्राप्त सूचना अनुसार घटना उस समय घटी जब हरे कृष्ण गिरी किसी काम को लेकर बुधवार को गोपालगंज आए थे और वह जब बाइक से घर वापस लौट रहे थे की उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी उनका पीछा करने लगे और सियाड़ी गांव के पास ओवरटेक कर इनके ऊपर गोली चला दी और फरार हो गए.
वहीं घटना के बाद उन्हें सीवान लाया गया. घायल ने बताया की उन्हें किस कारण से गोली मारी गई है, उन्हें कुछ पता नहीं है. फिलहाल, पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में लगी है. घायल एचके गिरी सीवान की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.