Abhi Bharat

गोपालगंज : बिलरुआ के चर्चित अर्चना हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, सगे भाइयों ने हीं की थी बहन की हत्या

गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां बिलरूआ के चर्चित अर्चना हत्याकांड का विजयीपुर पुलिस ने 19 दिन बाद उद्भेदन कर दिया है. जीवन मृत्यु से जूझने के बीच अस्पताल से प्रेमी के लिखित बयान पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गुरुवार की शाम छापा मार कर मृतका प्रेमिका के दोनों भाइयों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में विकास यादव तथा विनीत यादव हैं जो स्थानीय थाना के बिलरूआ गांव के विश्वकर्मा यादव के लड़के हैं.

बता दें कि बीते 13 मई की शाम अर्चना शौच के बहाने अपने प्रेमी बिलरूआ गांव के नितेश यादव से एकांत में मिलने गई थी, जहां सगे भाइयों ने पहले अपनी बहन का चाकू से गला काट दिया तथा पेट में चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया था. बहन के शव को यूकेलिप्टस के पेड़ के बीच झाड़ी में छुपा दिया था तथा प्रेमी नितेश को भी ठीक उसी प्रकार गर्दन काट दिया था तथा उसके पेट में चाकू से अनेक प्रहार किया गया था. नितेश को मरा समझ कर उसी के दरवाजे के सामने बाजरे की खेत में फेंक दिया गया था.

पुलिस्वने घटना के दिन हीं अर्चना के शव का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया था. वहीं घायल प्रेमी नितेश यादव को बेहतर चिकित्सा के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था. अस्पताल में घायल नितेश बोलने में असमर्थ है क्योंकि उसका भी गर्दन काट दिया गया था. लेकिन, उसके फर्द बयान पर मृतका के भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गोपालगंज न्यायालय में शुक्रवार को प्रस्तुत किया. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply