Abhi Bharat

गोपालगंज : राजापट्टी में रंगदारी का विरोध करने पर दुकानदार पर चाकू मारकर किया घायल

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापट्टी कोठी सिंह चौक पर बुधवार शाम रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक दुकानदार पर चाकू से हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान जगदीशपुर गांव निवासी स्वर्गीय बुधन चौरसिया के पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में हुई है.

पीड़ित के अनुसार, 7 जनवरी की शाम करीब 7:35 बजे वह अपनी दुकान पर मौजूद था, तभी दो युवक दुकान पर पहुंचे और काउंटर पर हाथ मारते हुए 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. आरोप है कि रंगदारी देने से इनकार करने पर दोनों युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी. जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. इसी दौरान एक आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर टुनटुन कुमार की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल दुकानदार को इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को चाकू निकालकर हमला करते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी आरोपियों द्वारा कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है.

इस संबंध में टुनटुन कुमार ने वैकुंठपुर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि आवेदन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (गोपालगंज से हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply