Abhi Bharat

गोपालगंज : चर्चित स्टेज शो डांसर्स माही-मनीषा के साथ परफॉर्मेंस के दौरान बदसलूकी, भाई और बाउंसर की भी पिटाई, थाना तक पहुंचा मामला, वीडियो वायरल

गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां चर्चित स्टेज शो डांसर माही और मनीषा के साथ स्टेज शो के दौरान बदतमीजी करने और धक्का मुक्की करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के दौरान एक और वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेज शो डांसर माही और मनीषा गोपालगंज के नगर थाना में आवेदन देने के लिए आई है.

https://www.facebook.com/share/v/1RriCfbN7Y

थाना में लिखित शिकायत में डांसर ने आरोप लगाया है कि स्टेज शो के दौरान उसके साथ कुछ युवकों के द्वारा धक्का मुक्की की गई. उसके भाई के साथ मारपीट की गई और उसके बाउंसर को भी नहीं बख्शा गया. पीड़ित डांसर ने इसको लेकर नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में एक तिलक समारोह था. इसी तिलक समारोह में स्टेज शो परफॉर्मर माही और मनीषा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान एक युवक अचानक स्टेज पर पहुंचा और उसने डांसर का हाथ पकड़ लिया. इसके बाद डांसर माही-मनीषा के बाउंसर ने युवक को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद युवक के द्वारा बाउंसर और उसके भाई के साथ मारपीट की गई, धक्का मुक्की की गई. वहीं इस मारपीट के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी जमकर बवाल काटा और कुर्सियां फेंकी. स्टेज शो के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बताया जाता है कि मारपीट के बाद पीड़ित डांसर नगर थाना पहुंची और उसने नगर थाना के कुकुरभुका गांव के निवासी नितेश कुमार कुशवाहा के ऊपर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया गया है कि इस युवक ने स्टेज शो के दौरान डांसर का हाथ पकड़ा. जब युवक की ऐसी हरकत का विरोध किया गया तो उसके अन्य साथियों ने भी डांसर माही, उसकी बहन मनीष, भाई कुश झा और उसके बाउंसर के साथ भी मारपीट की गई है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि डांसर माही मनीषा के द्वारा नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply