Abhi Bharat

गोपालगंज : तिलक समारोह में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक को मारी गोली

गोपालगंज || जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज नगर में गाड़ी पार्किंग के मामूली विवाद को लेकर रविवार की सुबह-सुबह कई राउंड फायरिंग हुई. वहीं इस गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद से स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया. घटना मीरगंज नगर परिषद के पुरानी भट्ठी वार्ड-21 की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति का नाम दिग्विजय सिंह कुशवाहा है जो मीरगंज के वार्ड नंबर 15 निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र हैं.

बताया जाता है कि शनिवार देर रात मीरगंज शहर के वार्ड नंबर 21 पुरानी टोला में शंभू तुरहा के बेटे का तिलक समारोह था. इसी तिलक समारोह में दिग्विजय सिंह भी शामिल होने आए थे. रविवार को तड़के सुबह चार बजे के करीब तिलक समारोह के बगल में खाली जगह में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, जिसमें कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें दिग्विजय सिंह के मुंह में गोली लग गयी, वहीं कई अन्य लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है. सुबह-सुबह गोलीबारी की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई.

वहीं सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस घटना स्थल कि घेराबंदी कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मौके से पुलिस ने दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply