गोपालगंज : जमीनी विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या

गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने लाठी से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी, मृत युवक धर्मेंद्र कुमार महतो था.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र कुमार महतो सुबह बथान से घर लौटा था. जैसे ही घर पहुंचा कुछ लोग उसके दरवाजे पर आए, उसके बाद लाठी एवं लोहे की रड से मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान धर्मेंद्र कुमार महतो के पिता लक्ष्मण महतो, छोटा भाई प्रमोद कुमार महतो एवं पत्नी बेबी देवी घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.
वहीं गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते ही गंभीर रूप से जख्मी धर्मेंद्र कुमार महतो की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस पिपरा बिन टोली पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.