गोपालगंज : बैकुंठपुर में चाकू से गोदकर महिला की निर्मम हत्या, पिता को भी किया घायल
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के उत्तर बनकटी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां स्थानीय निवासी रवि तिवारी की धर्मपत्नी रिंकू तिवारी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. घटना के दौरान रवि तिवारी के ससुर श्रीभगवान तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात ज़मीन विवाद के दौरान यह वारदात घटित हुई.
बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर रिंकू तिवारी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, बीच-बचाव करने पहुंचे श्रीभगवान तिवारी भी हमलावरों के निशाने पर आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं बैकुंठपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल श्रीभगवान तिवारी को प्राथमिक उपचार के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया.
बता दें कि ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई है. मृतका रिंकू तिवारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).