गोपालगंज : बारात देखने गई लड़की के साथ गैंगरेप कर हत्या, पोखर से मिला शव, एक गिरफ्तार

गोपालगंज || जिले से बड़ी खबर है, जहां भोरे थाना क्षेत्र के लखराव शिव मंदिर परिसर स्थित पोखर से एक लड़की का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर पंचायत के जानकी नगर गांव के सुनील यादव की पुत्री के रूप में हुई. लड़की के घर वालों के अनुसार, 23 तारीख को गांव में बारात आई थी और इस दौरान तीन लड़के उसको जबरन उठाकर ले गए, रात भर खोज बीन के बाद परिवार वालो ने भोरे थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन, पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक नही लिया. जिसके परिणामस्वरूप लड़की का शव लखराव शिव मंदिर स्थित पोखर में मिला.

परिवारवालों का कहना था कि यदि समय रहते पुलिस मामले की जांच की होती और गिरफ्तार आरोपी से शक्ति से पेश आई होती तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था. वहीं शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. वहीं हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के अनुसार, मामले में फोरेंसिक टीम को अनुसंधान के लिए लगाया गया है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. हालांकि मृतका के घरवालों के अनुसार, नवका टोला के एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है, लेकिन पुलिस के द्वारा खुद एक आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
सनद रहे कि लखराव शिव मंदिर स्थित पोखर से कुछ माह पूर्व भी एक शव बरामद किया गया था. अपराधियों के लिए यह धर्मस्थली सुरक्षित जगह बन गया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).