गोपालगंज : विवाद का खौफनाक अंजाम, बाजार में युवक की चाकू मारकर ह’त्या

गोपालगंज || जिले में आपसी रंजिश ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया. दिनदहाड़े बाजार में हुए विवाद के दौरान बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. लगातार वार से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक और हमलावरों के बीच पहले से रंजिश चली आ रही थी. इसी विवाद का अंजाम आज खौफनाक रूप में सामने आया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लोग दुकानों के शटर गिराकर भागने लगे.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल, इस सनसनीखेज वारदात ने गोपालगंज की शांति को हिला दिया है और लोग असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हैं. (ब्यूरो रिपोर्ट).