छपरा : चाकू से गोदकर किशोर की हत्या, मौके पर पहुंचे एसएसपी, एफएसएल की टीम को बुलाया

छपरा /सारण || शहर के नगर थाना क्षेत्र राहत रोड श्रीघाट में एक किशोर की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. अज्ञात अपराधियों के द्वारा चाकू गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान नगर थानाक्षेत्र के मिशन रोड निवासी राजू श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अभित श्रीवास्तव के रूप में की गयी है.

घटना सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है. घटनास्थल की जांच हेतु एफएसएल की टीम को बुलायी गयी है. वहीं इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. उन्होंने अपराधकर्मियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
एसएसपी ने बताया कि घटना के सभी बिन्दुओं की जांच की जा रही है. शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है और न ही हत्यारों की पहचान हो पाई है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है. एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुट गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.