छपरा : मांझी में चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर में हजारों की चोरी

छपरा/सारण || जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में चोरों ने बीएमपी के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बदरे आलम खान के बंद घर को निशाना बनाते हुए हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना तब सामने आई जब घर की देखरेख करने वाली महिला रविवार सुबह वहां पहुंची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बदरे आलम खान वर्तमान में अपने परिवार के साथ पटना में निवास करते हैं. सोनबरसा स्थित उनके पुश्तैनी मकान की देखभाल गांव की हीं एक महिला करती थी, जो किसी कारणवश दो दिन के लिए बाहर गई हुई थी. इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़कर भीतर घुसपैठ की. घर में प्रवेश करने के बाद महिला ने देखा कि बक्सा और अलमारी के ताले टूटे हुए थे, घर का सामान बिखरा हुआ था और कई जगहों पर कब्जा उखड़ा हुआ मिला. फिलहाल, घर के सदस्यों के न रहने के कारण चोरी गए सामानों की पूरी सूची नहीं मिल पाई है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और चोरी की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.