छपरा : मशरक के चाचा-भतीजा की जलालपुर में गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर से परिजनों में मचा कोहराम

छपरा || सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के दो युवकों की जलालपुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास हुई. डबल मर्डर की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतकों की पहचान कवलपुरा गांव निवासी ईद मोहम्मद के 30 वर्षीय पुत्र फारूख आलम और सकरीद मियां के 18 वर्षीय पुत्र अशरफ आलम के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक, दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. अशरफ के परिजनों ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर रात 10 बजे घर से निकला था और रात 12 बजे तक उससे बात भी हुई थी, वहीं, फारूख के परिजनों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. फारूख आलम अपने भाईयों में इकलौता था और छह महीने पहले ही उसकी शादी सुंदर गांव में हुई थी. वह नासिक में पोकलेन मशीन चलाने का काम करता था और हाल ही में घर आया था. वहीं, अशरफ अविवाहित था और चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. ग्रामीणों के मुताबिक, फारूख आलम जुआ खेलने का शौकीन था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या का कारण आपसी रंजिश हो सकती है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मशरक थाना पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. परिजन शव लेने जलालपुर चले गए, जबकि घर पर महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के कारणों और आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शवों को गांव लाया गया, जहां उन्हें देखते ही परिजनों में चीत्कार मच गई. इतनी बड़ी घटना से पूरा गांव स्तब्ध है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.