छपरा : अमनौर के फिरोजपुर में आभूषण व नकदी सहित लाखों की चोरी

छपरा/सारण || जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के धरहरा खुर्द पंचायत स्थित फिरोजपुर गांव में बुधवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने गांव के निवासी नवल किशोर सिंह के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों व नकदी की चोरी कर ली.
पीड़ित गृहस्वामी नवल किशोर सिंह ने बताया कि रात को भोजन के बाद वह और उनकी पत्नी सो गए थे, बेटा ससुराल में शादी में गया था. सुबह शौच के लिए उठने पर शौचालय के पास एक बैग गिरा मिला और पीछे का दरवाजा खुला था. घर के अंदर अलमारी के ताले टूटे मिले. अलमारी से सोने के एक सेट, तीन अंगूठी, झुमका, टॉप्स, कंगन, मंगलसूत्र, धागा, जूतियां, चांदी के पायल, बिछिया, हनुमान जी की मूर्ति, दीपक सहित लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण और तीन हजार नगद की चोरी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है. दो दिन पूर्व मंदरौली व गोसी अमनौर में भी चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया था. वहीं राघव सिंह के घर पर भी चोरी का प्रयास हुआ, लेकिन घरवालों के जागने से चोर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.