छपरा : एकमा के हंसराजपुर में हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, डीआईजी व एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

छपरा || जिले के एकमा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत एकमा बाजार के हंसराजपुर में रविवार की देर शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक हंसराजपुर में महावीर हार्डवेयर नमक दुकान के संचालक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उन्हें घर के बाहर नजदीक से दो गोलियां पेट में दाग दीं. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए.

वहीं गंभीर रूप से घायल हंसराजपुर निवासी रोशन सिंह (26) को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में उपचार के दौरान व्यवसाई की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. शव घर पर पहुंचने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. शव का अंतिम संस्कार सोमवार को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बता दें वोएकमा थाना में मृतक के पिता प्रिय रंजन सिंह उर्फ सोनल सिंह के द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं सोमवार को सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिजनों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक कुछ नशेड़ी साथियों के संपर्क में रहता था और ससुराल पक्ष के लोगों से भी आए दिन लड़ाई झगड़ा करते रहता था. सभी एंगल्स को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. डीआईजी ने कहा कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. (ब्यूरो रिपोर्ट).