Abhi Bharat

बेगूसराय : आभूषण दुकान में भीषण लूटपाट और गोलीबारी, दो लुटेरों को लगी गोली

बेगूसराय || जिले से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को शहर के मुख्य बाजार पटेल चौक पर लुटेरों ने एक आभूषण दुकान को अपना निशाना बनाया. लेकिन, लूट की यह वारदात लुटेरों को महंगी पड़ गई और लूट के दौरान दुकान मालिक और लुटेरों के बीच धड़पकड़ में दो लुटेरे अपनी हीं गन से चली गोली से घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है.

मिली जानकारी के अनुसार, पटेल चौक स्थित प्रमोद पोद्दार की आभूषण दुकान में सोमवार को बाइक पर सवार छः लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए और आभूषण देखने के दौरान हथियार निकाल कर आभूषणों को लूटने लगे, जिसका दुकान मालिक और उनके स्टाफ ने विरोध किया और उनके बीच उठापटक होने लगी. जिसके बाद लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. लेकिन, गोली की आवाज सुन दुकान के बाहर खड़े स्थानीय लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. दोनों को फायरिंग के दौरान पैर में गोली भी लगी थी.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लुटेरों को भीड़ से मुक्त कराते हुए अपने कब्जे लिया. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुकान के प्रोपराइटर प्रमोद पोद्दार ने बताया कि दिन के लगभग डेढ बजे मेरे आभूषण दुकान में लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, लाखों की लूट हई है मेरे एक कर्मी भी घायल हुए हैं और गोलीबारी में दो लुटेरे घायल हुए हैं. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी की घटना में लुटेरों का एक पिस्टल, एक मैग्जीन और एक देसी कट्टा दुकान के अंदर से बरामद हुआ है और एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई. वहीं पकड़े गए घायल लुटेरों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के बोचहा निवासी शम्मी कपुर और बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है.

वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी मनीष, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष, एफएसल की टीम, स्पेशल टीम और सीआईडी की टीम ने भी मौके पर पहुंच पुरे मामले की छानबीन की. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि लगभग 40 लाख के स्वर्णाभूषण की लूट हुई है, दो लुटेरों को गोली लगी है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, बाकी लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.