बेगूसराय : दिन-दहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या
बेगूसराय || जिले में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, जहां शुक्रवार को दिन दहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 की है. मृतक की पहचान तेघड़ा वार्ड 15 निवासी राम लखन सिंह के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बजलपुरा के पास शुक्रवार को 11:30 बजे दिन में अपराधियों ने गोलू को घेर कर एक के बाद एक करके दो गोलियां मार दी और फिर आराम से फरार हो गए. गोली लगने से गोलू गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गया. जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रतार कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. वहीं एसपी मनीष के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी शुरु कर दी गई है. (मारुति नंदन की रिपोर्ट).