सीवान : भारतीय कानून दंड संहिता की धारा 411 व 412 में हुए बदलाव पर स्वर्णकार संघ ने जताई खुशी
सीवान || अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ सीवान ने भारतीय कानून दंड संहिता धारा 411 व 412 मे किए गए राज्य स्तरीय संशोधन का स्वागत करते हुए इसे सर्राफा और स्वर्ण व्यवसायियों के लिए सरकार का एक अच्छा निर्णय बताया है.
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ सीवान की तरफ से गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष रुपेश सर्राफ ने खुशी जताते हुए सरकार की सराहना की और कहा कि पहले इस कानून के तहत कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना किसी सबूत केवल शक के आधार पर किसी भी सर्राफा व स्वर्ण व्यवसायी को जिस प्रकार चोरी का माल खरीदने के आरोप में प्रताड़ित करते थे, अब नए कानून के तहत इसमें बिहार पुलिस मुख्यालय के तरफ से जो आदेश पारित हुआ है उसके तहत अब इसमें जिला के एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी को हीं अधिकार होगा कि इस तरह के मामलों देख सके तथा अब इस पूरे जांच के क्रम में वीडियोग्राफी को अनिवार्य कर दिया गया है. अब कोई भी पुलिसकर्मी बिना बड़े अधिकारियों के आदेश के किसी भी सर्राफा व्यवसायी तथा स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार नहीं कर सकेंगे इसके पहले सभी को एक जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. रुपेश सर्राफ ने कहा कि स्वर्णकार समाज वैश्य बिरादरी का एक अभिन्न, प्रमुख और मजबूत स्तम्भ है और इस कानून में आए इस नए संशोधन के बाद स्वर्ण व्यवसायी निश्चित तौर पर राहत महसूस करेंगे क्योंकि इसके पूर्व में इस कानून के आड़ में कई तरह के भ्रष्टाचार और दुराचार किए जाते रहे हैं, जिससे कई सारे परिवार की प्रतिष्ठा का हनन हुआ करता था.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व में सीवान के पार्षद रहे भाजपा नेता सत्यम भारतीय ने कहा कि अब कानून को संशोधित करने की लड़ाई हमारा समाज तथा स्वर्णकार संघ कई दशकों से लड़ रहा था अंततः महाराष्ट्र के बाद बिहार दूसरा राज्य है जिसने इस कानून में संशोधन किया गया है अब हमारा समाज बिना किसी डर तथा संकोच के अपनी दुकानदारी करेगा और आने वाले समय में केंद्रीय स्तरीय संशोधन कर पूरे देश भर के स्वर्णकारों को उसकी खोई हुई प्रतिष्ठा को लौटाने के लिए हम संकल्पित है. सत्यम भारतीय ने ऑल इंडिया ज्वैलरी एसोसिएशन तथा बिहार में स्वर्णकारों के बड़े शुभचिंतक अशोक वर्मा को इस पूरे लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि आज समाज के संगठित होने का हीं नतीजा है कि अशोक वर्मा जी जैसे लोगों के नेतृत्व में हम इस कानून में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सफल होंगे और पुराने कानून के तहत भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा लंबे समय तक जिस प्रकार से स्वर्ण व्यवसाईयों को प्रताड़ित किया जाता रहा था, निश्चित तौर पर अब इसमें आए इस बड़े बदलाव के बाद हमारे आने वाली पीढ़ियां एक भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण में अपना व्यवसाय कर पाएंगे. वहीं स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद सोनी ने सभी पत्रकार बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आने वाले समय में हम समाज को संगठित करने तथा सीवान के स्वर्णकार संघ के परिवार को बड़ा करने के लिए बहुत जल्द नए पदाधिकारी की घोषणा करेंगे, जो भी हमारे स्वर्णकार भाई इस समाज में अपना योगदान कर समाज को संगठित करने में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं, वह अवश्य आगे आए. (ब्यूरो रिपोर्ट).