सीवान : जिले का पहला स्मार्ट थियेटर कॉन प्लेक्स प्रदर्शन को हुआ तैयार, 27 जून को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे उद्घाटन
सीवान || जिले के सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. शहर के प्रसिद्ध ज्वेलर्स और होटल व्यवसाई रूपेश कुमार ने अब शहरवासियों के लिए जिले के पहले स्मार्ट थियेटर “कॉन प्लेक्स” की सौगात पेश की है. स्मार्ट सिनेमा कॉन प्लेक्स का 27 जून को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उद्घाटन करेंगे.
इस संबंध में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए रूपेश कुमार ने बताया कि कॉन प्लेक्स थ्री स्क्रीन वाला फूली लक्जरियस स्मार्ट थियेटर है, जो उद्घाटन के बाद अगले दिन यानी 28 जून से पब्लिक के लिए ओपन हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कुल 305 सीटों वाले इस तीन स्क्रीन स्मार्ट थियेटर में लोग बैठने के अलावें सो कर भी मूवी का मजा ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि अभी टिकट के दरों की कंपनी द्वारा घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ढ़ाई सौ से लेकर पांच सौ रुपए के बीच तक की टिकट की प्राइस रहेगी. साथ हीं लोग दो दिन पहले से थियेटर के शो की अग्रिम बुकिंग कर सकेंगे.
वहीं कॉन प्लेक्स के बिहार क्लस्टर मैनेजर प्रणव सिंह ने बताया कि बिहार में अभी तक कॉन प्लेक्स के कुल 36 थियेटर खुल चुके हैं. वहीं 27 जून को सीवान के इस थियेटर का उद्घाटन होगा. उन्होंने बताया कि सीवान का यह स्मार्ट थियेटर पूरे बिहार में सबसे बेहतरीन थियेटर बना है. बता दें कि युवा उद्यमी के रूप में फेमस रूपेश कुमार ने अर्चना ज्वेलर्स, होटल सफायर इन, हरिलाल स्वीट्स के बाद अब कॉन प्लेक्स स्मार्ट थियेटर को खोला है, जो शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित चंद्रिका टावर में स्थापित है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.