Abhi Bharat

सीवान : जिले के पहले स्मार्ट सिनेमा घर कॉन प्लेक्स का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया उद्घाटन, कल से सिने प्रेमी उठा सकेंगे एक हीं छत के नीचे तीन फिल्मों का लुत्फ़

सीवान में गुरुवार को बहुप्रतिक्षित स्मार्ट सिनेमा घर “कॉन प्लेक्स” का शुभारंभ हो गया. शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित चंद्रिका टावर में बने इस थ्री स्क्रीन स्मार्ट थियेटर का उद्घाटन सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय तथा दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने विधिवत फीता की गांठ खोलकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उसके बाद कुछ देर के लिए थियेटर में बैठ आज हीं रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और प्रभास अभिनीत कल्की फिल्म का लुत्फ उठाया.

वहीं इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह स्मार्ट सिनेमा घर सीवान जिला वासियों के लिए एक अद्भुत उपहार है. उन्होंने कहा कि जो बदला हुआ बिहार है, जो बदला हुआ सीवान है, उसका एहसास आज यहां इस सिनेमा घर को देख हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार विकास कर रहा है, सीवान जिला अपनी पुरानी यादों को तोड़ते हुए विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, यहां आने के बाद हम सभी इस बात को महसूस कर रहे हैं. मंगल पांडेय ने सीवान में इस लक्जरियस स्मार्ट सिनेमा घर को खोलने के लिए सिनेमा हॉल के मालिक और उनके पुत्रों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.

वहीं सिनेमा घर के मालिक युवा उद्यमी रूपेश कुमार ने बताया कि आज हुए उद्घाटन के बाद कल यानी शुक्रवार से सिनेमा घर को पब्लिक के लिए ओपन कर दिया जायेगा और सिने प्रेमी कल से यहां फिल्मों का लुत्फ़ उठाने लगेंगे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply