सीवान : गरीब दर्शन अखबार द्वारा मिलन सह अभिनंदन समारोह आयोजित, वर्तमान तकनीकी दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों पर हुआ परिसंवाद
सीवान || शहर के साईं मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सभागार में शनिवार को दैनिक अखबार गरीब दर्शन परिवार द्वारा मिलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि दैनिक गरीब दर्शन के प्रधान संपादक सुभाष कुमार पांडेय रहे. वहीं अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने की, जबकि संपादक विकास कुमार राय और प्रबंध संपादक दिग्विजय भारद्वाज की विशेष उपस्थिति रही.
कार्यक्रम की शुरुआत गरीब दर्शन संपादकीय मंडल की टीम के साथ कार्यक्रम में शरीक विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर “वर्तमान तकनीकी दौर में पत्रकारिता की चुनौतियां” विषय पर परिसंवाद का भी आयोजन रखा गया था. परिसंवाद का संचालन जिला प्रभारी समरेंद्र ओझा ने किया. वहीं डॉ गणेश दत्त पाठक ने कहा कि पत्रकारिता का पत्र और प्रेसनोट से शुरू हुआ सफर आज 4जी, 5जी होते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैट जीपीटी तक पहुंच चुका है. आज के फटाफट संस्कृति के दौर में पत्रकारिकता में विश्वनीयता का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में सकारात्मक पत्रकारिता और खबरों के वैल्यू एडिशन में ही उम्मीद नजर आ रही है. गरीब दर्शन के मुख्य संपादक सुभाष पांडेय, संपादक विकास कुमार राय, प्रबंध संपादक दिग्विजय भारद्वाज ने कहा कि गरीब दर्शन समाज में सदैव सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करता रहेगा. कम समय में गरीब दर्शन ने सीवान सहित पुरे उत्तर बिहार मे अच्छी लोकप्रियता हासिल की है. वहीं वरीय पत्रकार आकाश कुमार ने कहा कि जज्बा की पत्रकारिता में विशेष भूमिका है, पत्रकारों को अपने काम पर विशेष ध्यान देना चाहिए, तथ्य के प्रति ईमानदारी आपकी विशेष प्रतिष्ठा का कारण बनती है.
इस अवसर पर राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव डॉ ललितेश्वर कुमार, डॉ आशुतोष दिनेन्द्र, भारत और स्काउट के मुख्य आयुक्त सह जनसुराज नेता अभिषेक सिंह, डॉ अविनाश चंद्र, डॉ एमडी आरिफ, इतिहासकार कृष्ण कुमार सिंह, युवा चित्रकार रजनीश मौर्य, शिक्षक कमलेश्वर ओझा, आदि बतौर गणमान्य अतिथि मौजूद रहे और अपना संबोधन दिया. सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पकाल की अवधि में ही गरीब दर्शन अखबार ने अपनी कार्यशैली से सीवान के लोगो के दिल मे एक मुकाम हासिल कर लिया है. इस अवसर पर गरीब दर्शन के इनायतुल्लाह नन्हें और राजीव रंजन शर्मा सहित संस्था से जुड़े सभी स्थानीय पत्रकार आदि उपस्थित रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.