नवादा : कोरोना से निपटने के लिए डाक विभाग ने शुरू किया “कोरोना शॉप”
नवादा में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल की है. डाक विभाग द्वारा कोरोना महामारी से निपटने के लिए “कोरोना शॉप” नामक दुकान की शुरुआत की गई है.
बता दें कि नवादा कोरोना से बचाव के अब सभी ज़रूरी सामान अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी. भारतीय डाक विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नवादा में “कोरोना शॉप” की शुरुआत की. जिसके तहत अब लोगों को डाक घरों में मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवाश, काढ़ा व रुमाल और गमछा की उचित दरों पर मिलेंगे.
नवादा डिवीज़न के मार्केटिंग एंड बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार ने इडकी जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से नवादा प्रधान डाकघर में यह सभी सुविधा प्राप्त होगी. उन्होंने बताया कि आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डाक महाधीक्ष ने इसका उद्घाटन किया है. जल्द ही डाक विभाग द्वारा उपरोक्त सामानों की बिक्री गांव-गांव तक उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बिहार के सभी डाकघरों में इस “कोरोना शॉप” को खोल दिया जाएगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.