मोतिहारी : केसरिया में संत जेवियर्स स्कूल सांसद डॉ संजय जायसवाल ने किया उद्घाटन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि बगैर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिए हम बच्चों का विकास नहीं कर सकते. वे सोमवार को पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत केसरिया नगर पंचायत के नया बाजार में संत जेवियर्स स्कूल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले सांसद ने पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह एवं अन्य आगत अतिथियों की उपस्थिति में नवनिर्मित संत जेवियर्स स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया.

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि स्कूल को बिजनेस मॉडल मत बनाइये. अगर स्कूल को बिजनेस मॉडल बनाते हैं तो कभी सफल नहीं हो सकते. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की अपील स्कूल के संस्थापक से की. सांसद ने कहा कि देश के पैमाने पर संत जेवियर्स स्कूल अपने आप में एक ब्रांड है. यहां स्कूल खुल जाने का लाभ अब केसरिया क्षेत्र के बच्चों को भी मिलेगा.
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना संत जेवियर्स स्कूल का मुख्य लक्ष्य
स्कूल उद्घाटन के मौके पर सांसद सहित सभी आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल परिवार की ओर से आशीष जायसवाल ने फूल-माला एवं अंग वस्त्र देकर किया. स्वागत भाषण के दौरान आशीष जायसवाल ने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. हम बच्चों के बेहतर चरित्र निर्माण एवं उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. स्कूल के उद्घाटन समारोह का मंच संचालन जदयू नेता वसील अहमद खान ने किया.
मौके पर सुगौली के विधायक शशिभूषण सिंह, केसरिया के पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, एसडीपीओ काजल जायसवाल, स्कूल के संस्थापक अनिरुद्ध जायसवाल, स्कूल की एमडी संजोली जायसवाल, ट्राइम्फ आईएएस दिल्ली के एमडी विकास रंजन, पिपरा क्षेत्र के राजद नेता अरुण कुशवाहा, जदयू नेता विशाल साह, जदयू नेता बसंत कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष संजय किशोर तिवारी, विशुराज सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इस स्कूल के खुल जाने से केसरिया क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलने की पूरी उम्मीद है. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).