मैनपुरी : दिल्ली से बिहार जा रही बस हादसे का शिकार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से पलटी, दो की मौ’त, 60 घायल
मैनपुरी || आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र में रात करीब 11 बजे एक प्राइवेट बस का टायर अचानक फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई. इस भीषण हादसे में बस में सवार एक बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई, जबकि करीब 60 यात्री घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही करहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 12 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल यात्रियों में 27 वर्षीय दीपक शर्मा पुत्र श्रवण शर्मा निवासी कठरा थाना मनीगादी जिला दरभंगा (बिहार), 35 वर्षीय विभा कुमारी पत्नी दीपक शर्मा, 13 वर्षीय रिहान पुत्र अब्दुल सलार निवासी कुसेसर थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर, 40 वर्षीय भीखन सदा पुत्र उपेन्द्र सदा निवासी ग्राम मिशी थाना कुसेसर जिला दरभंगा, 30 वर्षीय मंजू पत्नी किशोर झा, 49 वर्षीय गुलहसन पुत्र हसमुद्दीन निवासी भिलाई थाना मैसी सायरसा (बिहार), मुकेश मंडल पुत्र लाल मंडल निवासी आमचोरी थाना मधुबनी, 40 वर्षीय गुलाब देवी पत्नी मुगल सदा निवासी कंजारा थाना सिंघिया जिला समस्तीपुर, 30 वर्षीय रमन पासवान पुत्र रामसागर निवासी महादेव थाना बहेड़ा जिला दरभंगा, अनीशा खातून पत्नी मो समीर निवासी नीरपुर भदरिया थाना महेसिंगिया जिला समस्तीपुर तथा 12 वर्षीय नब्या कुमारी पुत्री चंदन कुमार निवासी इटवा शिवनगर थाना बिरौल जिला दरभंगा शामिल हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं इस दुर्घटना के बाद यात्रियों और उनके परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है. (लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).