Abhi Bharat

सीवान : संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बसावनबाड़ी गांव में शुक्रवार को संदिग्ध हालत में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान गांव निवासी मुन्ना शाह की 40 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून के रूप में हुई है.

मृतका का पति विदेश में रहता है. शव मिलने की सूचना मिलते हीं बड़हरिया थाना के अपर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार तिवारी और एसआई दुर्गा कुमारी मौके पर पहुंचे और घर से शव को बरामद कर पंचायतनामा तैयार किया, उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं पत्नी की मौत की सूचना पर विदेश से लौटे पति ने अंतिम दर्शन के बाद परिजनों संग मिलकर अंतिम संस्कार किया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply