Abhi Bharat

सीवान : जिले के 38वें डीएम के रूप में विवेक रंजन मैत्रेय ने किया पदभार ग्रहण, समाहरणालय परिसर में स्वागत के साथ दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी

सीवान || जिले के नवपदस्थापित जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को समाहरणालय के कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के 38वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके पूर्व वरीय अधिकारियों ने गौरवशाली परंपरा के अनुसार पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. हालांकि डीएम ने पहले हीं दिन समाहरणालय कर्मियों और अधिकारियों की क्लास लगा दी. उन्होंने आर्टिफिशियल फूलों का गुलदस्ता भेंट देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह पहली और आखिरी बार है, आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, आर्टिफिशियल फूलों के बजाए पौधे भेंट करने की परंपरा अपनानी होगी.

वहीं उन्होंने पूर्व डीएम डॉ आदित्य प्रकाश से प्रभार लेते हुए अपना पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त की. वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विवेक रंजन मैत्रेय ने जिले का सर्वांगीण विकास, विधि-व्यवस्था संधारण एवं सरकार की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारने को अपनी प्राथमिकता सूची में बताया.

उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी सहजता के साथ जन-जन तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. आपदा से बचाव हेतु तैयारी को प्रमुखता दी जाएगी. कार्यालय में ई-ऑफिस को प्राथमिकता दी जाएगी. सभी नव निर्मित पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना एवं पंचायत स्तर पर सभी आरटीपीएस केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करना, जल जमाव के साथ साथ जल संचयन भी हमारी प्राथमिकता होगी.(ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply