सीवान : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़हरिया खंड का विजयदशमी उत्सव सम्पन्न, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया गया नमन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़हरिया खंड के स्वयंसेवकों द्वारा विजयदशमी उत्सव का आयोजन स्थानीय राम जानकी मठ परिसर में किया गया.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके विचारों को याद किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज जी रहे. बौद्धिक कर्ता की भूमिका रामबाबू यादव ने निभाई. कार्यक्रम का संचालन खंड कार्यवाह भारद्वाज कुशवाहा ने किया.

मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन सिंह, महामंत्री परमेश्वर कुशवाहा, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, अनिल मिश्रा, बाबूलाल प्रसाद, उपेंद्र मिश्रा, उदय कुमार, प्रिंस कुमार, विवेक कुमार, शैलेश कुमार, अभिनव सिंह, अनिकेत उर्फ भोलू बाबा, साहिल कुमार, ज्योति कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).