सीवान : शीतलहर की आड़ में हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी, रात के अंधेरे में सक्रिय लकड़ी माफिया
सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र में पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही अवैध पेड़ कटाई का मामला लगातार सामने आ रहा है. बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों के किनारे लगे हरे-भरे पेड़ों को शीतलहर के नाम पर माफिया द्वारा रात के अंधेरे में धड़ल्ले से काटा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे खेल की भनक पुलिस तक को नहीं लग पा रही है.

बताते चलें कि शीतलहर से बचाव के लिए केवल सूखे वृक्ष अथवा गिरी हुई टहनियों को काटने की अनुमति है, वह भी सक्षम पदाधिकारी से आदेश प्राप्त करने के बाद. इसके बावजूद माफिया नियम-कानून को ताक पर रखकर हरे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण संतुलन पर गहरा असर पड़ रहा है. थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव से भी हरे पेड़ काटे जाने की खबर सामने आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि माफिया रात में पेड़ काटकर कुछ ही घंटों में लकड़ी को ठिकाने लगा देते हैं, जिससे सुबह तक कोई सबूत नहीं बचता. दिनदहाड़े हरियाली नजर आती है और रात होते ही पेड़ गायब हो जाते हैं.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध पेड़ कटाई पर तत्काल रोक लगाई जाए, रात्रि गश्ती को मजबूत किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले दिनों में क्षेत्र की हरियाली केवल कागजों तक ही सिमट कर रह जाएगी. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).