Abhi Bharat

सीवान : ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में रेल यात्री के छुटे समान को आरपीएफ ने उसके मालिक को किया सुपुर्द, समान पाकर यात्री ने व्यक्त की प्रशंसा और आभार

सीवान || ग्वालियर से बरौनी जाने वाली ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में यात्रा कर उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले एक यात्री का ट्रेन में सामानों से भरा झोला छूट गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सीवान रेलवे सुरक्षा बलों द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रेन से झोले को बरामद कर उसे यात्री के हवाले कर दिया गया.

बता दें कि सोमवार को सीवान आरपीएफ को सुरक्षा नियंत्रक कक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 11123 के कोच A-1 बर्थ संख्या 13 पर यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कोतवाली देवरिया के स्टेशन रोड रोनि यारी टोला वार्ड नंबर 22 निवासी स्व जगदीश प्रसाद केडिया के पुत्र पंकज कुमार केडिया का सामानों से भरा एक सफेद रंग का झोला ट्रेन में अपने बर्थ पर छूट गया है. सूचना मिलने के बाद डयूटी पर तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार पांडेय ने ट्रेन के जंक्शन पर आने के बाद उक्त झोले को बरामद कर सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव के पास जमा कर दिया. जिसके बाद सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल सिंह यादव ने सफेद रंग के झोला को मिलान करवाकर रोमांच लेखक उपेन्द्र कुमार सिंह के सुपुर्द किया गया. झोले में रखे सामान की कीमत लगभग 1000 रुपए आकी गई. उपेन्द्र कुमार सिंह ने अपना सामान सही पाकर रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल को प्रशंसा व आभार व्यक्त किया.

वहीं इसकी जानकारी देते हुए वाराणसी डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी जैन के निर्देश में एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा, रेल सम्पति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ हीं बचपन बचाओ अभियान तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply