सीवान : बड़हरिया में बिहार रक्षा वाहिनी के बुनियादी प्रशिक्षुओं का पास आउट परेड समारोह संपन्न
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में बुधवार को बिहार रक्षा वाहिनी के बुनियादी प्रशिक्षुओं का भव्य पास आउट परेड समारोह जीएम उच्च विद्यालय स्थित स्टेडियम में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय एवं पुलिस अधीक्षक पुरन झा ने परेड का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं की अनुशासन, समन्वय और शारीरिक दक्षता की सराहना की.

परेड के दौरान प्रशिक्षुओं ने सधे कदमों और एकरूपता के साथ मार्च कर अपने कठोर प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार रक्षा वाहिनी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और यहां से पास आउट होकर निकलने वाले जवान समाज एवं राष्ट्र सेवा में अनुकरणीय भूमिका निभाएंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अर्जित अनुशासन, साहस और कर्तव्यनिष्ठा भविष्य में हर चुनौती से निपटने में सहायक सिद्ध होगी. उन्होंने प्रशिक्षुओं को निरंतर आत्मअनुशासन बनाए रखने और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रसेवा की शपथ दिलाई गई. पास आउट परेड समारोह ने उपस्थित जनसमूह में गर्व और उत्साह का संचार किया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).