सीवान : सनकी पिता ने पहले बेटी की गोली मारकर की हत्या फिर खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास
सीवान || जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक सनकी पिता ने अपनी हीं बेटी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता ने पहले खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन गन मिसफायर हो गई, जिसके बाद वह ट्रेन के आगे कूद गया, हालांकि चमत्कारिक रूप से उसकी जान बच गई. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव की है. आरोपी की पहचान अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. उसे पुलिस निगरानी में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी अखिलेश कुमार अपनी पत्नी से अलग रहता था और मानसिक तनाव में था. उसकी दो बेटियां और एक बेटा हैं, जो दिल्ली में अपनी फुआ के साथ रहते थे. बताया जाता है कि सोमवार सुबह वह अपनी बेटी को दिल्ली से लेकर सीवान आया और घर पहुंचते हीं बेटी के सिर में गोली मार दी. घटना के बाद जब उसने खुद पर गोली चलाने की कोशिश की, तो हथियार ने फायर नहीं किया. इसके बाद वह रेल ट्रैक पर जाकर ट्रेन के सामने कूद गया, लेकिन गंभीर चोटों के बावजूद उसकी जान बच गई.
वहीं पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, वहीं आरोपी पिता अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में उपचाराधीन है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.