Abhi Bharat

सीवान : मैरवा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिए निर्देश

सीवान || जिले के मैरवा प्रखंड में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कार्यों का गुरुवार को जिला पदाधिकार विवेक रंजन मैत्रेय ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में लगी कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शीघ्र ओपीडी प्रारंभ किए जाने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया. साथ हीं अस्पताल परिसर में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता को उत्कृष्ट कोटि का बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया.
इसके पश्चात जिलाधिकारी आंदर-सीवान पथ के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.

बता दें कि आंदर-सीवान पथ के कुल 16.25 किलोमीटर हिस्से में चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण कार्य को समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. वहीं चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे विद्युत पोल को शीघ्र हटवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, विद्युत को दिया गया. निरीक्षण के दौरान रेफरल अस्पताल, मैरवा (सीएचसी भवन) के रंग-रोगन कार्य को जल्द पूरा कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन को निर्देशित किया गया. साथ ही ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में हैं एवं परित्यक्त हो चुके हैं, उनके डिमोलिशन कार्य को तीव्र गति से कराने का भी निर्देश दिया गया.

इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को मैरवा स्थित अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास की चहारदीवारी निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित पथ निर्माण, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें. (सीवान से लव प्रताप सिंह की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply