Abhi Bharat

सीवान : डीएम ने दिव्यांगजनों के बीच निःशुल्क बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का किया वितरण

सीवान || मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण (सम्बल) योजना अंतर्गत सोमवार को टाउन हॉल परिसर में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के द्वारा 32 दिव्यांगजनों के बीच बैट्री चालित ट्राईसाइकिल (MTC) का वितरण किया गया.

बता दें कि इस योजना का लाभ लेने वाले आवेदक का कम से कम 40% चलंत दिव्यांगता होना तथा आवेदक का पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख से कम और उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन समाज कल्याण विभाग के पोर्टल के माध्यम से किया जाता है. इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए फिजियोथैरेपी सुविधा के लिए जिले में आन्दर तथा भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में बुनियाद केंद्र संचालित है.

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण सीवान तथा अन्य कर्मी उपस्थित रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply